पेरिस ओलंपिक्स 2024 के शुभारंभ के दूसरे ही दिन भारत के खाते में भी एक मेडल जुड़ गया है। भारत को यह पदक भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने दिलाया है। पेरिस ओलंपिक्स में भारत का पदक तालिका में खाता खुलते ही इस महिला शूटर को चारों तरफ से बधाई मिल रही है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा भी बधाई देने वालों में कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
गौरतलब हो कि ओलंपिक्स में किसी महिला शूटर ने पहली बार भारत को पदक दिलाया है। यह कमाल मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में कर दिखाया है। मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में इतिहास रचते हुए भारत के लिए पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता है और वह ओलंपिक्स में शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला शूटर बन गई हैं।
इस मौके पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है, ‘भारत को पहला पदक दिलाने पर मनु भाकर को बधाई, आपने भारत को गौरवान्वित किया है।’ वहीं दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर लिखा है, ‘पदक तालिका में खाता खुला और शूटिंग में सही निशाना लगने के साथ। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई। टोक्यो में दिल टूटने के बाद आपने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए अपार शक्ति और दृढ संकल्प दिखाया है और भारत को गौरवान्वित किया है।’
वहीं इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा तमाम खेल प्रेमियों की ओर से मनु भाकर को उनकी इस उपलब्धि पर जमकर बधाई मिल रही है। आपको बता दें कि ओलंपिक में भारत ने अपना आखिर मेडल साल 2024 में जीता था उसके बाद से भारत को इस स्पर्धा में एक भी मेडल प्राप्त नहीं हुआ था। वहीं मनु भाकर ने इस सूखे को समाप्त कर भारत को शूटिंग में पेरिस ओलंपिक्स का पहला मेडल दिलाया है।