भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे के लिए मेजबान देश पहुंच चुकी है और वहां पर भारतीय टीम का प्रेक्टिस सेशन जारी है। इस दौरान टीम इंडिया अपने नए कोच के साथ मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के साथ 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और सीरीज के तीनों ही मुकाबले पल्लेकल में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम अपने नए कप्तान की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी लेकिन क्या आपको मालूम है कि श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार श्रीलंका में खेलने उतरेंगे।
टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर यही चाहेंगे कि उनकी अगुवाई में नई नवेली भारतीय टीम उनकी मौजूदगी में यह टी20 सीरीज जीते और इसके लिए भारतीय टीम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं और सात खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो पहली बार श्रीलंका की धरती पर मैच खेलने मैदान में उतरेंगे। इन खिलाड़ियों में टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल हैं।
उनके अलावा टीम में अपनी आतिशी पारी के लिए पहचाने जाने वाले रिंकू सिंह भी पहली बार ही श्रीलंका की धरती पर मैच खेलने उतरेंगे। उनके अलावा रियान पराग, शिवम दुबे भी पहली बार ही श्रीलंका के मैदान पर मैच खेलने उतरेंगे। वही भारतीय टीम में वापसी करने वाले खलील अहमद और उनके साथ अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई भी पहली बार ही श्रीलंका की धरती पर पहली बार मैच खेलने उतरेंगे।
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टी20 टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।