rahul dravid with virat and rohit rahul dravid with virat and rohit

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच अब नई भूमिका में आएंगे नजर, मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैपियन बनाने के साथ ही खत्म हो गया था। उसके बाद से ही राहुल द्रविड़ को लेकर कोई खबर नहीं थी लेकिन अब भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल राहुल द्रविड़ को एक खास पैनल में शामिल किया गया है और उनके सामने अब एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। इस जिम्मेदारी के साथ ही राहुल द्रविड़ अगले आईपीएल सीजन में किसी टीम के मुख्य कोच के रूप में भी नजर आ सकते हैं।

क्या है वो जिम्मेदारी?

भारतीय टीम को अपने कोच रहते टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ अब एक नई भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल राहुल द्रविड़ को 2028 ओलंपिक के लिए ‘ओलंपिक में क्रकेट को शामिल करने’ पर चर्चा करने के लिए एक खास पैनल में जगह दी गई है। वह इस पैनल में शामिल होने वाले मुख्य नामों में से एक हैं। उनके साथ इस पैनल में आईसीसी के सीईओ और ड्रीम स्पोर्ट्स के सह संस्थापक हर्ष जैन भी शामिल होंगे।

आपको बता दें कि सबसे पहले क्रिकेट को ओलंपिक में साल 1900 में शामिल किया गया था और उसके बाद अब दूसरा मौका साल 2028 में आएगा, जब क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाया जाएगा। इस मामले को लेकर आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा है, ‘हम दुनिया भर में क्रिकेट के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, इस खेल में ज्यादा से ज्यादा फैंस को जोड़ना, खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के अवसर देना और अब क्रिकेट को ओलंपिक हितधारकों तक ले जाना चाहते हैं।’

गौरतलब हो कि राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद से हटने के बाद अब यह जिम्मेदारी टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को दी गई है, जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम अपनी पहली सीरीज खेलने श्रीलंका रवाना हो चुकी है। जहां पर 27 जुलाई से मेजबान देश के साथ भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *