arshdeep singh arshdeep singh

ये है अर्शदीप सिंह के करियर का सबसे पसंदीदा मैच, जिसे वो कभी नहीं भूलना चाहेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर और इसमें चैंपियन बनना हमेशा यादगार रहेगा, क्योंकि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जिताया और 13 साल बाद एक बार फिर भारतीय टीम के विश्व चैंपियन बनाया। इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम में सभी खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा था, खासकर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का। इन दोनों ही गेंदबाजो ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है, वहीं अब इस टूर्नामेंट के खत्म होने और भारत के चैंपियन बनने के बाद अर्शदीप सिंह ने बताया है कि उनके करियर का सबसे पसंदीदा मैच कौन सा है।

अर्शदीप सिंह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पूरे टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं अब अर्शदीप सिंह ने बताया है कि उनके करियर का सबसे पसंदीदा मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच था, जो कि बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। स मैच में अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

क्या बोले अर्शदीप सिंह?

अर्शदीप सिंह ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा है, ‘क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हर मैच बहुत खास होता है लेकिन मेरा सबसे पसंदीदा मैच हाल ही में खेला गया वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है। ट्रॉफी जीतना तो एक कभी न भूल पाने वाला अनुभव था। माहौल, तीव्रता और मेरे साथियों के साथ कप उठाने की खुशी ने इसे और भी खास बना दिया था। यह जानते हुए कि हमने अपने देश को इस तरह के भव्य मंच पर गौरवान्वित किया है, एक ऐसा क्षण है जिसे मैं हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा।’

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और विरोधी टीम को 177 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम आसानी से अपने लक्ष्य के पीछे भाग रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजो के जोरदार प्रदर्शन के बल पर भारत ने यह मैच और टी20 वर्ल्ड कप दोनों ही जीत लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *