टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में 3 दिग्गजों की हुई एंट्री, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त करने के बाद अब अन्य कोचिंग स्टाफ के लिए भी दिए गए नामों पर अपनी मुंहर लगा दी है। बीसीसीआई ने हेड कोच गौतम गंभीर के कहने पर इन 3 दिग्गजों की एंट्री कोचिंग स्टाफ में हुई है। हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार यह तीनों नाम गौतम गंभीर के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल होने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन तीन दिग्गज खिलाड़ियों को टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है, उनमें भारत के अभिषेक नायर, नीदरलैंड के रायन टेन डेसकोटे और साउथ अफ्रीका कै पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का नाम शामिल है। वहीं फील्डिंक कोच के रूप में टी दिलीप ही भारतीय टीम के साथ बने रहेंगे। अभिषेक नायर और टेन डेसकोटे को भारतीय टीम के सहयोगी कोच के रूप में नियुक्त किया जाएगा, जबकि मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल किया जाएगा।

कौन होगा बल्लेबाजी कोच

टीम इडिंया के कोचिंग स्टाफ में इन तीन नामों को शामिल करने के साथ ही अभी टीम के बल्लेबाजी कोच के नाम से पर्दा नहीं हटाया गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का अगला बल्लेबाजी कोच कौन हो सकता है। जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई को भारतीय टीम श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी, इस दौरान गौतम गंभीर के साथ अभिषेक नायर और टी दिलीप भी मौजूद रहेंगे। वहीं रायन टेन डेसकोटे कोलंबो में टीम के साथ जुड़ेंगे। गौरतलब हो कि भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *