श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है और इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को नया कप्तान भी मिल गया है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही भारतीय टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद से ही सभी को इस बात का इंतजार था कि आखिर भारत की टी20 क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन होगा। हालांकि हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लए शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।
कौन है भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान
गौरतलब हो कि भारतीय टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना है, जिसके पहले भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारत की टी20 टीम की कमान जहां सूर्यकुमार यादव संभालेंगे तो वहीं उपकप्तान के लिए हार्दिक पांड्या का नाम हटाकर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड का नाम शामिल नहीं है।
इस टीम में कई युवा चेहरों को शामिल करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत के साथ संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह यह खबर भी सामने आ रही थी कि संजू सैमसन को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में सैमसन के फैंस काफी निराश होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।