indian captain rohit sharma indian captain rohit sharma

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में होगी रोहित शर्मा की वापसी! जानिए कौन होगा कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में चैपियन बनकर भारत वापस लौटी है और इसके बाद ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को विराम लगा दिया था। साथ ही भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के बाद से ही लंबे ब्रेक पर चली गई है। वहीं इस विश्वकप के बाद जिम्बाब्वे के साथ खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत के सभी युवा खिलाड़ी शामिल हुए थे लेकिन आगामी 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ 3-3 टी20 मैचों और वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्व़ॉड का चयन होना है और यह कयाल लगाए जा रहे हैं कि इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी लंबे ब्रेक पर चले गए हैं। यही वजह रही थी कि जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई भी सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम में नजर नहीं आया था। ऐसे में अब यह देखना होगा कि श्रीलंका के खिलाफ चुनी जाने वाली भारतीय टीम में कौन से खिलाड़ियों को जगह दी जाती है। हालांकि आगामी श्रीलंकाई दौरे के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

रोहित शर्मा हो सकते हैं भारतीय टीम में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारतीय टीम में श्रीलंका के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि इस बीच भारतीय टीम को ज्यादा मुकाबले नहीं खेलने हैं। यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।

कौन होगा कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से शुरु होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में अगर रोहित शर्मा की वापसी होती है, तो भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही होगा लेकिन अगर रोहित भारतीय टीम में नहीं शामिल होते हैं, तो ऐसी दशा में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल को सौंपी जा सकती है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *