भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज के बारबाडोस में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। बीती 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए कांटे के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी विरोधी टीम को करारी मात देते हुए फाइनल मैच जीता था और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस वर्ल्ड कप को जीतने के बाद एक तरफ जहां पूरी भारतीय टीम काफी ज्यादा भावुक और खुश नजर आई, तो वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कड़ी मेहनत रंग लाई और बतौर कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी चूमने का मौका मिला।
इस वर्ल्ड़ कप को जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने अपना नाम क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस बार का टी20 वर्ल्ड कप इसलिए भी खास रहा, क्योंकि भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम बन गई है, जो कि किसी वर्ल्ड कप में लगातार अजेय रहकर फाइनल मैच जीती है। टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना एक भी मैच नहीं हारा। इस फाइनल ट्रॉफी को जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा भावुक नजर आए।
दिल को छू गई रोहित शर्मा की ये हरकत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच जीतने के बाद एक तरफ जहां पूरी भारतीय टीम जश्न मना रही थी, तो वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की आंखों में आंसू थे और वह इस पल को यादगार बनाने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ ऐसा कर बैठे, जिसने हर एक भारतीय फैन्स और इस पल को देखने वाले का दिल पसीज दिया। दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी जीतने के बाद क्रिकेट मैदान की पिच पर गए और वहां की मिट्टी को उठाकर अपने मुंह में रख लिया। रोहित शर्मा ने बताया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था।
क्यों किया ऐसा?
रोहित शर्मा ने कहा है, ‘मैं बस उस लम्हे को महसूस कर रहा था। जब मैं पिच के पास गया, उस पिच ने हमें काफी कुछ दिया था। उस पिच पर हम खेल चुके थे। उस मैदान पर हमने जीत हासिल की थी। मैं इस मैदान और उस पिच को अपने जीवन में हमेशा याद रखूंगा। मैं उस पिच का एक अंश अपने साथ रखना चाहता था और इसीलिए मैंने ऐसा किया। वो लम्हे मेरे लिए बहुत ही खास हैं।’