भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। 7 रनों के अंतर से जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही है। साल 2007 में जब टी20 क्रिकेट का आगाज हुआ था, तब भारतीय टीम ने पहला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, वहीं अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 17 साल बाद फिर से टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, हालांकि भारतीय टीम को शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के रूप में बड़े झटके लगे लेकिन फिर विराट कोहली और अक्षर पटेल ने पारी संभालते हुए 54 गेदों में 72 रनों की साझेदारी की और भारतीय टीम को मजबूती प्रदान की।
विराट कोहली का शानदार अर्धशतक
अक्षर पटेल 47 रनों के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए, जिसके बाद विराट कोहली ने शिवम दुबे के साथ मिलकर फिर से पारी को संभाला और टीम का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचाया। पूरे टूर्नामेंट में जहां विराट कोहली अपने बल्ले से कमाल दिखाने में असफल रहे थे, तो वहीं वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपनी पारी से साबित कर दिया कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने फाइनल मैच में भारत के लिए 59 गेदों में 76 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान कर 176 रन बनाए।
हेनरिक क्लासेन ने बनाया दबाव
भारत के 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन एक समय पर टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलकर पारी को संभाला लेकिन स्टब्स का विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए हेनरिक क्लासेन ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरना शूरू किया और 23 गेदों में तूफानी अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि 27 गेदों में 52 रन बनाने के बाद वह हार्दिक पांड्या की गेंद पर ऋषभ पंत को अपना विकेट दे बैठे।
यहां से पक्की हुई जीत
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने टीम को जीत दिलाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन मैच के अंतिम ओवर में ह्रार्दिक पांड्या का पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन अंदाज में बाउंड्री पर उनका कैच लपक लिया औऱ साथ ही यह मैच भी भारत की झोली में डाल दिया और भारत ने यह मैच 7 रन से जीत लिया और एक बार फिर से वह टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बन गया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट अपने खाते में जोडे।
गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में जीता था। इसके बाद भारतीय टीम साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी और आईसीसी की अंतिम ट्रॉफी साल 2013 में भारत के खाते में आई थी। उसके बाद से भारतीय टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।