rohit sharma journy from 2007 to 2024 in t20 rohit sharma journy from 2007 to 2024 in t20

चैंपियन बनकर किया आगाज और वैसा ही समापन, टी20 क्रिकेट से संन्यास पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही किया था, वहीं अब एक बार फिर से साल 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। एक तरफ जहां भारतीय टीम को टी20 क्रिकेट का चैंपियन बनाने के लिए फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे थे, तो वहीं अपने चहेते कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की खबर सुनते ही रोहित के फैंस को धक्का जरूर लगा है लेकिन रोहित ने कहा है कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का इससे बढ़िया मौका नहीं हो सकता है।

रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि साल 2007 में विश्वकप को जीतने के साथ ही उन्होंने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और अब साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के साथ ही वह अपने टी20 करियर पर विराम लगा रहे हैं। गौरतलब हो कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरे टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप जीती है, जो कि एक इतिहास बन गया है।

क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

टी20 चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने कहा है, ‘किसी ने मुझे बताया कि मैने 2007 में शुरुआत की थी और तब इंडियन टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। अब वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही मैं इसे छोड़ रहा हूं। जब मैने भारत के लिए साल 2007 में खेलना शुरू किया था, तो उस वक्त मेरा पहला टूर आयरलैंड के लिए 50 ओवर का गेम था। उसके तुरंत बाद ही हम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे। हमने तब भी जीता था और अभी भी जीता है। यह एक सर्कल की तरह है।’

गौरतलब हो कि रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होने कुल 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन औऱ शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 159 पारियो में कुल 4231 रन बाए हैं। जिसमें उनके कुल 5 शतक भी शामिल हैं। साथ ही वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 32 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *