भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आईसीसी टी20 विश्वकप खेलने में व्यस्त है। मौजूदा विश्वकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और भारतीय टीम ने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं। भारतीय टीम को अपना अगला मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। हालांकि टी20 विश्वकप 2024 का विजेता कौन होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इस विश्वकप के खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम को आराम नहीं मिलेगा। दरअसल बीसीसीआई की ओर से आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए नए खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। इन चेहरों को यह मौका घरेलू क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है। नए चुने गए खिलाड़ियों में रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है।
इसके अलावा युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम में कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है, जो कि काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। इन खिलाड़ियों में वाशिंगटन सुंदर और खलील अहमद का नाम शामिल है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम की कमान टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में होगी। जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की यह टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।