rohit sharma and virat kohli in t20 wc rohit sharma and virat kohli in t20 wc

T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ ये दो बल्लेबाज करेंगे शानदार प्रदर्शन, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम का सफर अभी तक शानदार रहा है। टीम ने अभी तक अपना एक भी मैच नहीं हारा है। ग्रुप स्टेज के मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद सुपर 8 में भारत ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत ने विरोधी टीम को बुरी तरह हराया था। वहीं अब भारतीय टीम को 22 जून को बांग्लादेश के साथ भिड़ना है। यह मैच सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम की निगाहें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होंगी लेकिन बांग्लादेश को हल्के में लेना भारतीय टीम का भूल होगी। भारतीय टीम ने भले ही अभी तक एक भी मैच नहीं हारे हों लेकिन टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है।

विराट-रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभी तक विश्वकप में कुछ खास नही कर सके हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप रही है। हालांकि अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने बड़ा बयान दिया है। ब्रायन लारा का मानना है कि भले ही रोहित और कोहली भारतीय टीम को अभी तक शानदार शुरुआत नहीं  दे सके हैं लेकिन यह दोनों बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत करेंगे और यह दोनो खिलाड़ी पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी करेंगे।

ब्रायन लारा ने कहा है, ‘अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है, तो इस मैच में बिना किसी नुकसान के पहले विकेट के लिए 100 रन बनने जा रहे हैं और अगर भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करता है, तो भी बिना विकेट गिरे 100 रन बनने जा रहे हैं। बेशक मुस्ताफिजुर रहमान एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान जरूर कर सकते हैं लेकिन भारतीय टीम का खेल बांग्लादेश के बहुत आगे है और टूर्नामेंट में भी भारत का सफर अभी तक बेहतरीन रहा है। इसलिए भारत को बांग्लादेश से कोई खतरा नहीं होने वाला है।’

गौरतलब हो कि टी20 विश्वकप की शुरुआत से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से कोई बेहतरीन पारी नहीं आई है और यह दोंनो खिलाड़ी भारत के लिए अभी तक 22 रनों की सर्वोच्च साझेदारी बना सके हैं। एक तरफ जहां रोहित शर्मा एक अर्धशतक के साथ अभी तक 4 मैचों में कुल 79 रन बना सके हैं, तो वहीं विराट कोहली 4 मैचों में महज 29 रन बना सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *