newzeeland vs uganda newzeeland vs uganda

टी20 विश्वकप में इस टीम को लगा तगड़ा झटका, इस देश के कप्तान ने दिया इस्तीफा

आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में ग्रुप स्टेज के सभी मैच खत्म हो चुके हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सभी टीमें सुपर 8 में पहुंच चुकी हैं। एक तरफ जहां आगामी मैचों के लिए टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, तो वहीं ग्रुप स्टेज के मैचों में लगातार हार मिलने के कारण टीमों के कप्तानों के इस्तीफे का दौर जारी है। विश्वकप में खराब प्रदर्शन को लकेर पहले जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं, तो वहीं अब युगांडा के कप्तान ने भी टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

ग्रुप स्टेज मैचों में था फीका प्रदर्शन

युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने कहा है कि वह पिछले काफी समय से टीम की कप्तानी छोड़ने का विचार कर रहे थे और अब विश्वकप के ग्रुप स्टेज मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा। आपको बता दें कि युगांडा विश्वकप के ग्रुप सी का हिस्सी थी। इस टीम ने अपने ग्रुप स्टेज के चार मैचों में से केवल एक मैच में ही जात हासिल की। युगांडा ने ग्रुप स्जेट के मैचों में से केवल पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ही जीत हासिल करी थी। अन्य मैचों में उसे अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

टीम के इस खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अब टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा ने इस्तीफा देते हुए कहा है, ‘मैं पिछले कुछ समय से इसके बारे में विचार कर रहा था। युगांडा टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है, मैं पिछले पांच साल से टीम का कप्तान था। व्यक्तिगत खिलाड़ी के तौर पर भी मेरी काफी ग्रोथ हुई है। मैंने इस दौरान लीडरशिप और त्याग के बार में जो भी सीखा, वह मेरे साथ हमेशा रहेंगी।’

गौरतलब हो कि युगांडा ने ग्रुप सी में अपने चार मुकाबले पापुआ न्यू गिनी, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे, जिसमें से उसे पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत मिली और अन्य मैचों में अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रन से हराया, वेस्टइंडीज ने भी युगांडा के खिलाफ 134 रनों से एकतरफा जीत हासिल की और न्यूजीलैंड ने भी 9 विकेट से इस टीम को रौंदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *