आईसीसी टी20 विश्वकप का सफर जारी है, टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मैचों में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि आईसीसी की ओर से जारी टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन आउलाउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्हें पहला पायदान दिया गया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में टॉप पांच में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।
टॉप पांच में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं
आईसीसी की ओर से जारी इस रैंकिंग में मार्कस स्टोइनिस टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 231 रेटिंग के साथ दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि उनके बाद दूसरा नंबर श्रीलंका के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी वनिंदू हसरंगा का है, जिनके 222 रेटिंग पॉइंट हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं, जबकि चौथे औऱ पांचवे नंबर पर क्रमशः अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिंकंदर रजा हैं। कमाल की बात यह है कि टॉप पांच रैंकिंग में भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं है। भारत के हार्दिक पांड्या को इस रैंकिंग में सांतवां स्थान दिया गया है।
नंबर एक है भारतीय टीम
आईसीसी की ओर से जारी टीम रैकिंग की बात करें, तो पहले पायदान पर भारतीय टीम है। भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज का दबदबा है। इस रैंकिंग में चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका हैं। इसके साथ ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं। जबकि पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम है।