aaron jones usa aaron jones usa

T20 World Cup: ग्रुप स्टेज के मैचों में इन 4 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

आईसीसी टी20 विश्वकप अपना आधा सफर तय कर चुका है और इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मैचों में जबरदस्त खेल देखने को मिला। एक तरफ जहां टीमें न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी स्टेडियम में रन बनाने को लेकर संघर्ष करती नजर आईं, तो वहीं वेस्टइंडीज में खेले गए मैचों में खिलाड़ियों ने अपने हाथ खोले और जमकर चौके छक्के भी लगाए। ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं और टीमें सुपर 8 में पहुंच चुकी है लेकिन उससे पहले हम आपको चार ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 विश्वकप के ग्रुप स्टेज मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

ये हैं वो चार खिलाड़ी-

आरोन जोंस

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है, आरोन जोंस का, जिन्होने अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है। यूएसए के खिलाडी आरोन जोंस ने टूर्नामेंट में अभी तक कुल 13 छक्के जड़े हैं। आरोन जोंस ने कनाडा के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी और टूर्नामेंट में अभी तक 160 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

निकोलस पूरन

दूसरे नंब पर हैं वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन। पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 53 गेदों में 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से 98 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। निकोलस पूरन ने भी अभी तक टूर्नामेंट में कुल 13 छक्के लगाए हैं।

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल के बाद टी20 विश्वकप में स्टोइनिस का बल्ला धूम मचा रहा है। स्टोइनिस ने ग्रुप स्टेज के मैचों में कुल 10 छक्के लगाए हैं और अभी तक तीन पारियों में 190 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने भी विश्वकप के ग्रुप स्टेज के मैचों में कुल 10 छक्के लगाए हैं और अपनी चार पारियों में 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *