surya kumar yadav vs usa surya kumar yadav vs usa

अफगानिस्तान के खिलाफ ये 3 भारतीय खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, भारत को जिता सकते हैं मैच

आईसीसी टी20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार सफर जारी है। अपने ग्रुप स्टेज के मैचों में सभी को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच गई है। यहां पर भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से होना है। जिसके लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। वनडे विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद वैसे भी भारतीय टीम अपनी पूरी मजबूती से मैदान में उतर रही है।

ऐसे में भारतीय टीम सुपर 8 के मुकाबलों में कोई गलती नहीं करना चाहेगी। यही वजह है कि भारतीय टीम सबसे पहले 20 जून को अफगानिस्तान को हराने के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऐसे में आज हम आपको ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मैच जिता सकते हैं।

ये हैं वो तीन भारतीय खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है दुनिया के सबसे धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का, जिन्होंने पाकिस्तान के जबड़े से मैच छीनकर भारत की झोली में डाल दिया था। भले ही बुमराह के खाते में विकेट की संख्या कम हो लेकिन वह अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाज के हांथ बांध देते हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी बुमराह अपनी खतरनाक गेदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजो को चारों खाने चित कर सकते हैं और भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव

इस लिस्ट में दूसरा नाम है सूर्यकुमार यादव का, जिन्होंने यूएसए के खिलाफ शानदर अर्धशतक लगाकर अपने फॉर्म में लौटने का परिचय दे दिया है। सूर्यकुमार यादव अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मैच तो जिता ही सकते हैं साथ ही अपनी छोटी पारी को शतक में भी तब्दील कर सकते हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी भी अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकता है।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जो अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं और भारतीय टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। विश्वकप में अभी तक के उनके प्रदर्शन को देखें, तो गेंदबाजी में तो पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है। ऐसे में हार्दिक भी यही चाह रहे होंगे कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करें और भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *