surya kumar yadav and rishabh pant surya kumar yadav and rishabh pant

T20 World Cup: कनाडा के खिलाफ शतक लगा सकते हैं ये 3 भारतीय बल्लेबाज

टी20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। ऐसे में अब सभी की नजर 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र ग्रुप स्टेड मैच पर लगी हुई है। इस मैच में भी टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।

भारतीय टीम ने अपने तीनों ही मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी स्टेडियम में खेले और जीते हैं, जो कि बल्लेबाजों के बिल्कुल भी अनुकूल नहीं था। ऐसे में अब फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में कुछ बल्लेबाज शतक भी जड़ सकते हैं। ऐसे में हम आपको ऐसे तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कनाडा के खिलाफ शतक जड़ सकते हैं।

ये हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है विराट कोहली का, जो अभी तक टी20 विश्वकप में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। यूएसए के खिलाफ तो विराट का खाता तक नहीं खुल पाया था। ऐसे में अगर भारतीय टीम को फाइनल तक का सफर तय करना है, तो विराट कोहली को कनाडा के खिलाफ अपना हाथ खोलना होगा और इस मैच में वह शतक बनाकर अपने फॉर्म में वापस लौट सकते हैं।

सूर्य कुमार यादव

विराट कोहली के अलावा दूसरे बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने यूएसए के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव मैदान में किसी भी दिशा में शॉट खेलने का हुनर रखते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भले ही सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए हों लेकिन यूएसए के खिलाफ उनकी सधी हुई पारी ने ही भारत को जीत दिलाई थी। फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को अगर कनाडा के खिलाफ मौका मिलता है, तो यह बल्लेबाज शतक लगा सकता है।

रोहित शर्मा

आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक लगाने वाले टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी एक बड़ी पारी की जरूरत है। क्योंकि पाकिस्तान औऱ यूएसए दोनों के खिलाफ ही कप्तान का बल्ला शान्त रहा है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा कनाडा के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हैं, तो इससे न केवल भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ होगा, बल्कि विपक्षी टीम के गेंदबाजों का मनोबल भी गिरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *