आईसीसी टी20 विश्वकप में बीती 12 जून को यूएसए के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने यूएसए के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 20 ओवर में केवल 110 रन ही बना सके। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभालते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। यूएसए के खिलाफ टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में आज हम आपको तीन ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।
ये हैं वो 3 बल्लेबाज
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का है, जो अपने करियर में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 12 पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही वह 5 बार पहली गेंद पर भी आउट हुए हैं और सबसे ज्यादा बार गोल्डेन डक के रूप में आउट होने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।
विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। विराट कोहली अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में बल्लेबाजी के दौरान कुल 6 बार शून्य पर आउट हो चुके हैँ। सबसे पहले विराट कोहली साल 2017 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे।
केएल राहुल
टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। केएल राहुल अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। जिसमें दो बार वह इंग्लैंड़ के खिलाफ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट हो चुके हैं।