आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम का जीत का सफर जारी है। टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी चिरप्रतिद्वंदी कही जाने वाली पाकिस्तानी टीम को करारी शिकस्त दी और विश्वकप में अपना लगातार दूसरा मैच जीत लिया। भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और महज 120 रनों का लक्ष्य ही विरोधी टीम को दिया था लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से यह जीत छीन ली।
पहले गेंदबाजी का फैसला
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिस पर मौसम ने भी अपना कहर दिखाया औऱ भारतीय टीम पाकिस्तानी गेंदबाजों के चंगुल में फंस गई और महज 119 रनों के स्कोर पर ही आलआउट हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत न बनाए। पंत ने 42 रनों की शानदार पारी खेली थी।
सस्ते में पवेलियन लौटे विराट-रोहित
भारतीय टीम के ओपनर और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट जल्द ही गिर गया था। विराट कोहली जहां 4 रन बनाकर मैदान से बाहर चले गए, तो वहीं रोहित शर्मा भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पंत और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला और पावर प्ले में भारत का स्कोर 50 रन पहुंचा दिया लेकिन 10 ओवर के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज लगातार एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए।
बुमराह रहे जीत के हीरो
भारत के खिलाफ 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत धीमी लेकिन अच्छी रही लेकिन ज्यादा देर तक पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के चंगुल से दूर नहीं रह सके। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाक कप्तान बाबर आजम का विकेट चटका कर भारत को पहली सफलता दिलाई और इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल तीन विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह ने अपने गेंदबाजी स्पेल में 4 ओवर में कुल 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। भारतीय गेंदबाजो की धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी टीम ने घुटने टेक दिए और 20 ओवर में केवल 113 रन ही बना सकी और यह मैच 6 रन से हार गई।
टॉप पर भारतीय टीम
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप में 2 मैचो में जीत के साथ ग्रुप ए में पहले स्थान पर आ गई है। जबकि यूएसए की टीम भी 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं कनाडा 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और पाकिस्तान औऱ आयरलैंड 2-2 मैचों में हार के साथ क्रमशः चौथे और पांचवे नंबर पर हैं।