आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में 6 जून को यूएसए और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया है, जिसमें यूएसए ने रोमांचकारी जीत हासिल करते हुए पाकिस्तानी टीम को धूल चटा दी। इस मैच का परिणाम ऐसा था, जिसकी कल्पना पाकिस्तानी टीम के फैंस ने भी नहीं की होगी लेकिन यूएसए के खिलाफ हार मिलते ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
गौरतलब हो कि टी20 विश्वकप 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को विश्वकप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस टीम के पास कप्तान बाबर आजम समेत कई बेहतरीन बल्लेबाज और कई बेहतरीन गेंदबाज भी हैं, जो किसी भी टीम को धूल चटाने में माहिर हैं लेकिन बीती 6 जून को पाकिस्तानी टीम को एक ऐसी टीम से हार मिली, जिसकी कल्पना खुद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने भी नहीं की होगी। 6 जून को पाकिस्तानी टीम को यूएसए क्रिकेट टीम से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 159 रन ही बनाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की टीम ने भी 20 ओवर में 159 रन बनाए और मैच को सुपर ओवर की कगार पर पहुंचा दिया और यह मैच पाकिस्तान के हाथों से छीन लिया। इस मैच में हार मिलते ही पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
ये है वो रिकॉर्ड
दरअसल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्हें यूएसए, अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले 2022 के टी20 विश्वकप में पाकिस्तानी टीम को बाबर आजम की कप्तानी में जिम्बाब्वे के हाथों हार मिली थी, इसके बाद 2023 के वनडे विश्वकप में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टी20 विश्वकप 2024 से पहले पाकिस्तानी टीम को टी20 सीरीज के दौरान आयरलैंड से हार मिली और मौजूदा टी20 विश्वकप में यूएसए ने भी पाकिस्तानी टीम को धूल चटा दी है।