rohit-sharma-half-century-vs-ireland-1 rohit-sharma-half-century-vs-ireland-1

T20 World Cup: अर्धशतक बनाकर भी पूर्व भारतीय खिलाड़ी के निशाने पर आए रोहित शर्मा, बताया करियर की सबसे खराब पारी

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेदों में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद हर कोई भारतीय कप्तान की इस पारी की तारीफ कर रहा है लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की इस पारी को उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की सबसे खराब पारी करार दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप में अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला था, जिसमें भारतीय कप्तान की 37 गेदों में 52 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था लेकिन अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा दसवें ओवर के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए थे। जिसको लेकर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का कहना है कि यह पारी रोहित शर्मा के करियर की सबसे खराब पारी थी।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर चर्चा के दौरान कहा है, ‘यह शायद अंतर्राष्ट्रीय करियर में रोहित की सबसे खराब पारियों में से एक थी, मुख्य रूप से पिच के कारण। क्या उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिलेगा? आप इस पिच से ज्यादा आत्मविश्वास नहीं प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि कई बार आप भाग्य के खिलाफ लड़ रहे होते हैं। आप बस इस कारण संतुष्ट हो सकते हैं कि आपने टीम के लिए अपना काम कर दिया है।’

दरअसल रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान कई बेहतरीन शॉट खेले लेकिन नौवें ओवर में शॉट मारने के चक्कर में एक गेंद मिल होकर उनके कंधे के पास जाकर लग गई। जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर लौट गए। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के नासाऊ स्टेडियम की पिच काफी ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि जिस तरह से इसे तैयार किया गया है, उसकी जमकर आलोचना हो रही है। क्रिकेट के कई जानकार खराब आउटफील्ड और इसके नेचर के कारण आलोचना भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *