india vs ireland india vs ireland

T20 World Cup: आयरलैंड के खिलाफ भारत ने दर्ज की एकतरफा जीत, कप्तान रोहित ने खेली शानदार पारी

आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। दरअसल भारत और आयरलैंड के बीच 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी स्टेडियम में मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल कर अपने विजय अभियान की शुरुआत कर दी है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की टीम को महज 96 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया और आसानी से यह मैच जीत लिया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसमें भारत की ओर से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 27 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। हार्दिक के अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी की। इन दोनों गेंदबाजों ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी की वजह से आयरलैंड की टीम महज 16 ओवर में ही आलआउट कर दिया।

कप्तान का शानदार अर्धशतक

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और भारतीय टीम को विराट कोहली के रूप में पहला झटका तीसरे ओवर में ही मिल गया था। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 37 गेदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 52 रनो की बेहतरीन पारी खेली, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए।

इसके बाद ऋषभ पंत ने भी 26 गेदों पर 36 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम ने महज 12.2 ओवर में ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम ने इस मैच में एकतरफा जीत हासिल करते हुए अपने विजय अभियान की शुरुआत कर दी है। गौरतलब हो कि भारतीय टीम को अब 9 जून को पाकिस्तान के साथ भिड़ना है और यह मैच भी न्यूयॉर्क के नासाऊ स्टेडियम में ही खेला जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *