rohit sharma indian captain rohit sharma indian captain

T20 World Cup: आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करते ही रोहित करेंगे बड़ा कमाल, पीछे रह जाएंगे धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में 5 जून को अपने महाअभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, यह मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं लेकिन इस बार भारतीय टीम की यही कोशिश रहेगी कि वह विश्व चैंपियन बनकर ही भारत लौटे। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए शायद यह अंतिम टी20 विश्वकप साबित हो और भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद से एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीती है।

रोहित शर्मा अगर भारतीय टीम को चैंपियन बनाते हैं, तो उनका नाम भी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हो जाएगा लेकिन उससे पहले अगर रोहित शर्मा बतौर कप्तान आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्वकप में अपना पहला मैच जीत लेते हैं, तो वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से एक रिकॉर्ड के मामले में आगे निकल सकते हैं।

रोहित शर्मा के पास बेहतरीन मौका

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करते हैं, तो वह बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल सकते हैं। दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 72 टी20  मैचों में भारत की कप्तानी की है और उसमें से 41 मैचों में टीम को जीत दिलाई है। जबकि रोहित शर्मा अभी तक 54 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं और उसमें से 41 टी20 मैच भारत ने जीते हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत करती है, तो रोहित शर्मा टी20 मैचों में बतौर कप्तान जीत हासिल करने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे।

गौरतलब हो कि भारतीय टीम 5 जून को जहां आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी, तो वहीं इसके बाद 9 जून को टी20 टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की भिड़ंत पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से होगी। टी20 विश्वकप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *