pakistan vs india pakistan vs india

T20 World Cup: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

आईसीसी T20 World Cup का सबसे धमाकेदार मैच 9 जून को खेला जाना है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने साल 2012 के बाद से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली हैं, ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच को देखने के लिए दर्शकों को भी बेसब्री से इसका इंतजार रहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तानी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर रह चुके मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि हर कोई यह बात जानता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर है। मोहम्मद कैफ ने कहा है, ‘पाकिस्तान के फखर जमान तेज खेलते हैं। अगर वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो वह बिल्कुल अपने दम पर मुकाबला जिता सकते हैं। इफ्तिखार अहमद भी तेज खेलते हैं, इन खिलाड़ियों के अलावा बाकी खिलाड़ी कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। आप पाकिस्तान की बल्लेबाजी से नहीं डरेंगे।’

हालांकि कैफ ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर है लेकिन उनकी गेंदबाजी आपको डरा सकती है। कैफ ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम के पास शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे गेंदबाज हैं। यह दोनों ही गेंदबाज चोटिल होने के कारण भारत में विश्वकप खेलने नहीं आए थे लेकिन अब वह फिट हैं। अमेरिका में उछाल वाली पिचें हैं और उस पर यह दोनों ही गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

कैफ ने यह भी कहा है, ‘नसीम शाह तेज गेंदबाज हैं। अगर आप मेलबर्न के मुकाबले की बात करें, जो विराट कोहली ने भभारत को जिताया था। उसमें नसीम शाह ने अपने पहले ही स्पेल में विराट कोहली को फंसाया था। हालाकि उनका कैच ड्रॉप हो गया था।’ गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान की टीमे 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाऊ स्टेडियम में आमने सामने होंगी। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि कौन सी टीम किस पर भार पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *