आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 की शुरुआत हो चुकी है लेकिन भारतीय टीम ने अभी तक अपना एक भी मैच नहीं खेला है। भारत को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर भारतीय टीम अपनी पूरी तैयारी में लगी हुई है। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम के फैंस को बस इस बात का इंतजार होगा कि टीम में कल के मैच के लिए किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी और कौन से खिलाड़ी ओपनिंग करने उतरेंगे। ऐसे में आपको बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को नहीं बल्कि इस दिग्गज बल्लेबाज को ओपनिंग करनी चाहिए।
पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को अपनी पहली पसंद नहीं बताया है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया है, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्वकप में ओपन करना चाहिए। यशस्वी जायसवाल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। सूर्यकुमार यादव को भी नंबर चार पर आना चाहिए। इसके बाद नंबर 5 और 6 पर क्रमशः ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को मौका दिया जाना चाहिए।’
इसके अलावा सुनील गावस्कर ने टीम में गेंदबाजों के रूप में रविंद्र जडेजा को नंबर 7 पर, नंबर 8 पर शिवम दुबे को, कुलदीप यादव को 9 नंबर पर, जसप्रीत बुमराह को 10 नंबर पर और मोहम्मद सिराज को 11वें नंबर पर खिलाने का सुझाव दिया है। सुनील गावस्कर के इस बयान के पीछे यह कारण माना जा रहा है कि विराट कोहली बीते आईपीएल सीजन में ओपन करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने बीते आईपीएल सीजन में 15 मैचों में सर्वाधिक 741 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल था।