भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्वकप में 5 जून को अपने अभियान की शुरूआत करेगी। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन साल 2007 में चैंपियन बन चुकी भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से चाहेगी कि वह टी20 विश्वकप 2024 का खिताब भी अपने नाम करे। भारतीय टीम भले ही अपनी पूरी तैयारी के साथ टूर्नामेंट में उतरे लेकिन एक बार फिर से यह दो टीमें भारत के लिए चुनौती खड़ी कर सकती हैं, जिनसे भारतीय टीम आज तक टी20 विश्वकप में नहीं जीत पाई है।
टी20 विश्वकप में भारत के अलावा कुल 19 टीमें मैदान में हैं लेकिन टी20 विश्वकप के इतिहास में भारत के लिए इन दो टीमों के साथ रिकॉर्ड काफी बुरा रहा है। हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका की, जिनसे आज तक टी20 विश्वकप में भारत एक भी मैच नहीं जीत पाई है। जबकि इस बार भारतीय टीम इन दोनों ही टीमों के खिलाफ जीत दर्ज कर अपना यह रिक़ॉर्ड तोड़ सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरा रिकॉर्ड
भारतीय टीम टी20 विश्वकप के इतिहास में तीन बार न्यूजीलैंड के सामने आ चुकी है लेकिन एक भी बार भारत विरोधी टीम को हरा नहीं सकी है। जिसमें पहला मैच साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्वकप में खेला गया था। दूसरा मैच साल 2016 में खेला गया था। जबकि तीसरे मैच में भी न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था।
श्रीलंका के खिलाफ भी बुरा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम इस विश्वकप के इतिहास में दो बार श्रीलंका से भिड़ चुकी है और दोनों ही मैचों में भारत को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा है। साल 2010 के विश्वकप में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया था और इसके बाद साल 2014 में श्रीलंका ने भारत को फाइनल मैच में 6 विकेट से हराया था और टी20 विश्वकप पर कब्जा किया था।