ipl 2024 champion kkr ipl 2024 champion kkr

IPL 2024: गंभीर ने तीसरी बार कोलकाता को बनाया चैंपियन, मुंबई-चेन्नई के बाद बनी सबसे सफल टीम

आईपीएल 2024 का सीजन अब खत्म हो चुका है और दो बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक बार फिर से अपने सिर पर आईपीएल चैंपियन का ताज पहना है। मौजूदा सीजन के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन किया, जिसकी शायद फैन्स को उम्मीद भी नहीं होगी। बेहद कम स्कोर वाले इस मैच को कोलकाता की टीम ने महज 11वें ओवर में ही पूरा कर लिया और आईपीएल चैंपियन होने का खिताब भी अपने नाम कर लिया। IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी मात दी।

मामूली स्कोर पर ढेर हुई हैदराबाद

आईपीएल 2024 में अगर किसी टीम को सबसे मजबूत माना जा रहा था, तो वह थी सनराइजर्स हैदराबाद, क्योंकि यही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने मौजूदा सीजन में अपनी मजबूत बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए तीन बार 250 से ऊपर का स्कोर बनाया और विरोधी टीमों के पसीने छुड़ा दिए। जबकि आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 113 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रनों की पारी खेली। वहीं इसके जवाब में कोलकाता की टीम नें 10.3 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया औऱ आईपीएल चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा किया।

आईपीएल फाइनल का सबसे कम स्कोर

आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सबसे कम स्कोर है। कोलकाता की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज बेबस नजर आए। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए और हर्षित राणा ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

चेन्नई-मुंबई के बाद सबसे सफल टीम

आईपीएल के इतिहास में केवल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने पांच-पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है और सबसे सफल टीम होने का खिताब अपने नाम किया है। वहीं अब कोलकाता नाइटराइडर्स तीन बार यह खिताब जीतकर तीसरी सबसे सफल टीम बन चुकी है। कमाल की बात तो यह है कि तीनों ही बार गौतम गंभीर की अगुवाई में ही टीम ने ट्रॉफी जीती है। दो बार गौतम गंभीर ने टीम को कप्तान रहकर आईपीएल चैंपियन बनाया है। जबकि आईपीएल  2024 में गंभीर टीम के मेंटर थे।

किस टीम को मिले कितने रुपए

आईपीएल 2024 में चैंपियन बनने वाली टीम को सबसे ज्यादा 20 करोड़ रुपए ईनामी राशि मिली है। जबकि दूसरे नंबर पर उपविजेता रही टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 12.5 करोड़ रुपए की राशि मिली है। इसके साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरे नंबर की टीम राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ रुपए मिले और चौथे नंबर पर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6.5 करोड़ रुपए ईनाम के रूप में मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *