भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के चयन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं, क्योंकि टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्वकप के पूरा होते ही खत्म हो जाएगा। जिसको लेकर बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम के नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के हेड कोच के पद को लेकर यह खबर भी सामने आ चुकी है कि कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से इस पद के लिए संपर्क किया गया था और उन्होंने भारतीय टीम का हेड कोच बनने से साफ मना कर दिया था। वहीं अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा है कि बोर्ड ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से संपर्क नहीं किया है, इससे संबंधित सभी तरह की खबरें अफवाहें हैं। जय शाह ने कहा है, ‘न तो मैंने और न ही बीसीसीआई ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से संपर्क किया है। कुछ मीडिया सेक्शन्स में प्रसारित रिपोर्ट्स पूरी तरह से गलत हैं। हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच ढूंढना एक सावधानीपूर्वक प्रक्रिया है। हम ऐसे लोगों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेट संरचना की गहरी समझ रखते हैं और रैंकों में आगे बढ़े हैं।’
जय शाह ने यह भी कहा है, ‘जब हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच से ज्यादा प्रतिष्ठित कोई भी भूमिका नहीं है। टीम इंडिया के पास विश्व स्तरीय फैनबेस है, जिसे बेजोड़ समर्थन प्राप्त है। हमारा समृद्ध इतिहास औऱ खेल के प्रति जुनून इसे दुनिया की सबसे आकर्षक जॉब्स में से एक बनाता है।’ जय शाह ने यह भी कहा है कि बीसीसीआई सही उम्मीदवार चुनेगा, जो भारतीय क्रिकेट को और भी आगे ले जाने की क्षमता रखता हो।
रेस में सबसे आगे हैं गौतम गंभीर
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे जो नाम चल रहा है, वह हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर। हालांकि गौतम गंभीर को अगर भारतीय टीम का हेड कोच बनना है, तो उन्हें अपना मौजूदा कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर का पद छोड़ना होगा। क्योंकि कोई भी व्यक्ति एक समय पर दो लाभ के पदो पर नहीं रह सकता है।