भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जैसे जैसे पूरा होने का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही बीसीसीआई ने भी टीम के दूसरे हेड कोच को तलाशने की प्रक्रिया तेज कर दी है। भारतीय टीम के हेड कोच के लिए कई पूर्व खिलाड़ियों से संपर्क किया जा चुका है। जिसमें गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, स्टीफन फ्लेमिंग और जस्टिन लैंगर आदि का नाम शामिल है लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने बड़ी जानकारी साझा की है। रिकी पोटिंग ने कहा है कि बीसीसीआई ने उन्हें भी भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है।
रिकी पोटिंग ने कहा है कि बीसीसीआई ने उनसे भारतीय टीम के होड कोच बनने के लिए संपर्क किया था लेकिन उन्होंने इस ऑफऱ को ठुकरा दिया है। वहीं अब रिकी पोटिंग के बाद एक और पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम के कोच बनने से इनकार कर दिया है। इस पूर्व खिलाड़ी का नाम है एंडी फ्लावर। एंडी फ्लावर ने बीसीसीआई के इस ऑफर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
एंडी फ्लावर ने कहा है, ‘मैंने भारत के हेड कोच पद के लिए अप्लाई नहीं किया है और मैं इसके लिए आवेदन भी नहीं करूंगा। मैं लीग में अपनी भागीदारी से खुश हूं और मैं इसका आनंद ले रहा हूं। आपको बता दें कि एंडी फ्लावर इससे पहले इंग्लैंड के हेड कोच रह चुके हैं और उन्हें कोचिंग का लंबा अनुभव है। उन्होंने साल 2012 में इंग्लैंड की टीम के हेड कोच का पद संभाला था।