आईसीसी टी20 विश्वकप को शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं और इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम 25 तारीख को रवाना हो जाएगी। टी20 विश्वकप में चैंपियन बनने को लेकर भारतीय टीम ने अपनी योजना बनानी शुर कर दी होगी लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और अपनी टीम को कई बार विश्व चैंपियन बना चुके रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रिकी पोंटिंग ने कहा है कि टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को विराट कोहली को मध्यक्रम में भेजने के बजाय उनसे ओपनिंग करानी चाहिए। पोटिंग ने आईसीसी से बात करते हुए कहा है, ‘सेलेक्टर्स ने यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी है, इसका मतलब है कि वह लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज के साथ जा रहे हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली से ओपनिंग करानी चाहिए।’
रिकी पोटिंग ने यह भी कहा है, ‘विराट कोहली मेरे लिए भारतीय टीम की पहली पसंद हैं, वह ओपनिंग बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और अगर उनके साथ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसा खिलाड़ी रहता है, तो ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी होगी। ऐसे में भारतीय टीम में कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी।’ गौरतलब हो कि इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली भी विरोट कोहली से ओपनिंग बल्लेबाजी कराने की सलाह दे चुके हैं।
गौरतलब हो कि आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम को 25 मई को रवाना होना है, इस बार का विश्वकप 2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।