rohit and gambhir rohit and gambhir

आईपीएल 2025 में नई टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं ये 3 दिग्गज खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी क्रिकेट लीग है, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का एक बड़ा मंच तो मिलता है लेकिन अगर वह एक टीम की ओर से कुछ खास न कर सकें या उन्हें मौका न मिले, तो दूसरी टीमों में उनका फेरबदल होना लाजमी है। पहले भी ऐसे कई मौके सामने आए हैं, जब किसी एक फ्रेंचाइजी से लंबे समय से जुड़े क्रिकेटरों को दूसरी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए देखा गया है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको आईपीएल 2025 में किसी अन्य फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

जानिए कौन हैं वो तीन खिलाड़ी-

केन विलियमसन

इस लिस्ट में एक नाम है न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन का, जिन्हें गुजरात टाइटंस की ओर से काफी कम मौके दिए गए। आपको बता दें कि पिछले सीजन में विलियमसन चोटिल हो गए थे, जबकि इस सीजन मे वह पूरी तरह से फिट थे, फिर भी उन्हें टीम में खेलने के लिए मौके नहीं दिए गए, ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह खिलाड़ी अगले आईपीएल सीजन में किसी अन्य फ्रेंचाइजी का हाथ थाम सकता है।

केएल राहुल

इस लिस्ट में दूसरा नाम है भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल का, जो कि मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान हैं, अपनी कप्तानी में दो बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले केएल राहुल को मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका से तीखी नोकझोंक का सामना करना पड़ा था, ऐसे में यह चर्चा अब तेज हो गई है कि शायद केएल राहुल भी अगले सीजन में दूसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी से खेलते हुए दिख सकते हैं।

रोहित शर्मा

मौजूदा आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा से मुंबई की कप्तानी लेने के बाद हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई, जिससे रोहित के फैंस तो नाखुश थे ही और हार्दिक पांड्या को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स से बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा भी अगले आईपीएल सीजन में किसी अन्य फ्रेंचाइजी का हाथ थाम सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *