rohit sharma indian cricket team rohit sharma indian cricket team

हिटमैन को भी लगता है इस गेंदबाज से डर, बताया कैसे करते थे बल्लेबाजी की तैयारी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है, जो किसी भी गेंदबाज की लाइन और लेंथ पल भर में ही बिगाड़ने का हुनर रखते हैं। यही वजह है कि रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है। दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से खौफ खाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रोहित शर्मा को भी एक गेंदबाज से काफी ज्यादा डर लगता था और वह उसके खिलाफ बल्लेबाजी करने से पहले 100 बार वीडियो देखकर बल्लेबाजी की तैयारी करते थे।

रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें किस गेंदबाज से सबसे ज्यादा डर लगता था। उन्होंने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब भी मैच होता था, तो उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत होती थी बल्लेबाजी करने में और उन्होंने यह भी बताया है कि वह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन थे, जिनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी करने में उन्हें काफी ज्यादा दिक्कत होती थी।

रोहित शर्मा ने बताया है कि उन्होंने अपने करियर में जो भी हासिल किया है, वह बेहतरीन है। उन्होंने कई बार दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज का सामना किया है और वह बहुत ही तेज गेंद फेंकते थे। डेल स्टेन उस गति में गेंद को स्विंग कराते थे, जो कि आसान काम नहीं था। रोहित शर्मा ने यह भी कहा है, ‘डेल स्टेन कड़े प्रतिस्पर्धी थे। वो मैदान पर जाकर सबकुछ करना चाहते थे, वो प्रत्येक मैच जीतना चाहते थे। उनके खिलाफ खेलना मजेदार था।’

गौरतलब हो कि मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्वकप की तैयारियो में लगे हुए हैं और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 जून से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस बार के टी20 विश्वकप में भारतीय टीम 2007 वाला इतिहास दोहरा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *