आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 की तैयारियों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है, यह खबर नेपाल क्रिकेट टीम के लिए है। दरअसल नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को रेप केस में बरी कर दिया गया है, यह फैसला नेपाल की पाटन हाई कोर्ट की ओर से सुनाया गया है। यही नहीं इसके साथ ही अब संदीप लामिछाने के टी20 विश्वकप 2024 में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है।
इसके साथ ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल की ओर से संदीप लामिछाने के लिए एक और राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब अपना फैसला सुनाया है। जिसके तहत अब संदीप लामिछाने को टी20 विश्वकप के लिए चुनी गई नेपाल की टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब हो कि 23 साल के संदीप लामिछाने को इसी साल 17 साल की एक लड़की से रेप के केस में आठ साल की सजा सुनाई गई थी। उनके खिलाफ काठमांडू के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर 10 जनवरी को काठमांडू की एक अदालत ने फैसला सुनाते हुए संदीप को 8 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद संदीप लामिछाने ने इस मामले में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी और अब उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया है।
नेपाल पहले ही घोषित कर चुकी है टीम
गौरतलब हो कि नेपाल पहले ही अपनी क्रिकेट टीम का ऐलान कर चुकी है, जिसमें उसे 25 मई तक बदलाव करने की अनुमति भी दी गई है। ऐसे में अब संदीप लामिछाने को टी20 विश्वकप के लिए नेपाल की टीम में चुना जाएगा। वहीं 15 खिलाड़ियों वाली नेपाल की टीम की कप्तानी रोहित पौडेल करेंगे। नेपाल को अपना पहला मैच 4 जून को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।