टी20 विश्वकप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होनी है, इस टूर्नामेंट मे भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी, जिसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने अपनी टीम की कमजोरी को जगजाहिर कर दिया है। उन्होंने बताया है कि भात के खिलाफ मैच होने से पहले उनकी टीम का हाल कैसा हो जाता है।
मिस्बाह उल हक ने बताया है कि आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में जब उनकी टीम का मुकाबला भारत से होगा, तो उसके लिए आगे निकलना काफी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि आईसीसी प्रतियोगिताओं में चिर प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ पाकिस्तान की टीम मानसिक रूप से पिछड़ जाती है। आपको बता दें कि टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और भारत के बीच कुल 7 मैच हो चुके हैं और उसमें से केवल एक बार ही पाकिस्तान ने भारत को हराया है।
मिस्बाह ने एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा है कि भारत की टीम एक मजबूत गेंदबाजी क्रम और दो स्पिनरों के साथ कुशल भारतीय टीम है, उनके पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का स्तर कई गुना बढ़ गया है। ऐसे में जब विश्वकप में भारत के खिलाफ खेलने की बात आती है, तो इसे पाकिस्तानी टीम का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा।
उन्होंने विराट कोहली को लेकर भी बयान दिया है और कहा है कि कोहली ने पाकिस्तान को कई बार नुकसान पहुंचाया है। उनका मानसिक रूप से पाकिस्तान पर दबदबा है और वह बड़े मौकों से प्रेरणा लेते हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आपको अकेले ही मैच जिता सकते हैं। आईपीएल में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना हो रही है लेकिन मिस्बाह ने कहा है कि अच्छे खिलाड़ी ऐसी आलोचनाओं से प्रेरणा लेते हैं।