एक तरफ जहा सभी टीमें टी20 विश्वकप की तैयारियों में जुटी हैं, तो वहीं इसी बीच दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल दक्षिण अफ्रीकी टीम विवादों में घिर गई है और इसकी मुख्य वजह टी20 विश्वकप के लिए टीम में खिलाड़ियों का चुना जाना है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में टी20 विश्वकप के लिए केवल एक ही अश्वेत खिलाड़ी को जगह दी गई है। दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय संभावित टीम में पहले छह अश्वेत खिलाड़ी शामिल थे।
वहीं अब दक्षिण अफ्रीका की विश्वकप टीम में केवल कगिसो रबाडा के रूप में केवल एक ही अश्वेत खिलाड़ी को जगह दी गई है। जबकि नियम के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की अंतिम एकादश में छह अश्वेत खिलाड़ियों का शामिल होना जरूरी है लेकिन केवल एक ही अश्वेत खिलाड़ी को टीम में जगह दिए जाने पर अब विवाद खड़ा हो रहा है।
इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खेल मंत्री फिकिले एमबालुला ने खिलाडियों के चयन पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘आगामी टी20 विश्वकप 2024 की टीम के लिए केवल एक अफ्रीकी खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका की टीम में चुना गया है। निश्चित रूप से बदलाव लाने के लक्ष्य से यह उलट है और इसमें दक्षिण अफ्रीकी लोगों का उचित प्रतिनिधित्व नहीं है।
पूर्व खेल मंत्री के अलावा सीएसए और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष रे माली ने भी कहा है कि अब दक्षिण अफ्रीका इस खेल में पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि हमने इस खेल में आगे बढ़ने के बजाय एक कदम और पीछे ले लिया है। गौरतलब हो कि इस बार का टी20 विश्वकप 1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है।