rohit and virat rohit and virat

टी20 विश्वकप में इन दो देशों के खिलाफ बुरा है भारत का रिकॉर्ड, आज तक नहीं जीत पाई

आईसीसी टी20 विश्वकप को शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का समय बचा रह गया है, ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा यह रणनीति बनाने में लग गए होंगे कि आखिर कैसे टीम इंडिया को एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनाया जाए। भारतीय टीम खिलाड़ियों के लिहाज से काफी मजबूत नजर आ रही है लेकिन फिर भी टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में टेंशन की सबसे बड़ी वजह यह दो टीमें होंगी, जिनसे वह T20 World Cup में कभी भी नहीं जीत पाया है।

1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलना है, इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच हमेशा से ही हाई वोल्टेज रहा है लेकिन भारतीय टीम को सबसे बड़ी टेंशन इस बात की होगी कि वह आज तक टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड और अपने पड़ोसी मुल्क श्रीलंका से एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

इन दो टीमों से आज तक नहीं जीत पाई टीम इंडिया

बताते चलें कि भारतीय टीम टी20 विश्वकप में आज तक न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई है। 2007, 2016 और 2021 के टी20 विश्वकप में भारत और न्यूजीलैड आमने सामने आए हैं लेकिन भारत को हर बार हार का सामना करना पड़ा है। वही अपने पड़ोसी देश श्रीलंका से भी भारतीय टीम आज तक नहीं जीत सकी है। भारत और श्रीलंका के बीच साल 2010 और 2014 के टी20 विश्वकप में दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

इन देशों से आज तक नहीं हारा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम जहां टी20 विश्वकप के इतिहास में आज तक न्यूजीलैंड और श्रीलंका से नही जीत पाई है, तो वहीं चार ऐसे देश भी हैं, जिनसे भारतीय टीम टी20 विश्वकप में कभी भी नहीं हारा है। ये चार देश हैं- बांग्लादेश, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड। इन चारों ही देशों को भारत के खिलाफ हमेशा ही हार का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *