इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जब शुरुआत हुई थी, तो शायद किसी ने भी यह नही सोचा होगा कि यह क्रिकेट लीग एक दिन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन जाएगी और दुनिया भर के लगभग सभी खिलाड़ी इस क्रिकेट लीग में एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। समय के साथ-साथ इस क्रिकेट लीग की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि लोग अब आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और अपनी-अपनी टीम को चैंपियन बनते देखना चाहते हैं। ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को तो अलविदा कह दिया लेकिन वह आईपीएल खेलते नजर आते हैं। आज हम आपको ऐसे तीन क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए शायद IPL 2024 उनके करियर का अंतिम सीजन हो सकता है।
जानिए कौन हैं वो तीन नाम
रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन का हो सकता है, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में शानदार प्रदर्शन किया है और कुल 208 आईपीएल मैचों में 7.11 के इकॉनमी रेट से कुल 178 विकेट लिए हैं। 37 वर्ष के हो चुके आर अश्विन अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
डेविड वॉर्नर
आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है लेकिन डेविड वॉर्नर एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें भारतीय फैन्स से सबसे ज्यादा प्यार मिला है। यह खिलाड़ी अपने आईपीएल करियर में 6000 से ज्यादा रन बना चुका है और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके डेविड वॉर्नर शायद इस बार आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दें।
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा आईपीएल में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं, जो अपने आईपीएल करियर में 162 मैचों में कुल 174 विकेट ले चुके हैं और इसमें दो हैट्रिक भी शामिल हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.38 का रहा है। मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से नजर आने वाले अमित मिश्रा को लेकर भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह क्रिकेटर इस साल आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकता है।