भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 में खेला जाने वाला आईसीसी टी20 विश्वकप काफी खास होने वाला है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर से साल 2007 का इतिहास रचने उतरेगी, वहीं इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम इस बार के विश्वकप में एक नई जर्सी में नजर भी आने वाली है, जो दिखने में काफी आकर्षक नजर आ रही है। बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम की टी20 फॉर्मेट की नई जर्सी को लॉन्च कर दिया गया है।
टीम इंडिया की इस नई जर्सी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लॉन्च किया गया, इस दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक साथ नजर आए। गौरतलब हो कि इस बार का टी20 विश्वकप अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर 1 जून से 29 जून के बीच खेला जाना है और इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान भी हो चुका है।
बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है और टीम इंडिया की नई जर्सी के लॉन्च होने की जानकारी दी है। इस वीडियो में रोहित शर्मा और साथ में जय शाह नई जर्सी का अनावरण करते हुए दिख रहे हैं। भारतीय टीम इस नई कूल दिखने वाली जर्सी को पहन कर ही टी20 विश्वकप खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।
इस टीम से होगा पहला मैच
टी20 विश्वकप की शुरुआत तो 1 जून से हो जाएगी लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला विश्वकप मैच 5 जून को खेलेगी, टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड की टीम से होगा। इसके बाद भारतीय टीम को 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरना होगा। जबकि भारत का तीसरा मैच अमेरिका से 12 जून को खेला जाएगा।