भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं और इस मेगा क्रिकेट लीग के खत्म होने के तुरंत बाद ही सभी खिलाड़ियों को टी20 विश्वकप की तैयारियों में जुटना होगा। टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। टीम की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में होगी, तो वहीं हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे। इसके साथ ही टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी विश्वकप के दौरान टीम के साथ होंगे लेकिन इस विश्वकप के बाद राहुल द्रविड़ का कोच के पद पर कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और बीसीसीआई नए कोच की नियुक्ति भी करेगी।
खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्वकप के बाद समाप्त हो जाएगा और उसके बाद टीम इंडिया के नए मुख्य कोच की नियुक्ति की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस बार बीसीसीआई किसी विदेशी को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर सकती है। हालांकि यह तो समय के साथ सामने आ जाएगा कि टीम इंडिया का नया मुख्य कोच कौन होगा।
ये श्रीलंकाई खिलाड़ी हो सकता है नया कोच
खबरों के मुताबिक भारतीय टीम का नया मुख्य कोच किसी विदेशी खिलाड़ी को बनाया जा सकता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस मामले में सबसे पहला नाम श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का हो सकता है। बीसीसीआई महेला जयवर्धने को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच नियुक्त कर सकती है। बतातें चलें कि साल 2021 में भी जयवर्धने के नाम की चर्चा मुख्य कोच के रूप में की जा रही थी लेकिन इस पर की जिम्मेदारी बाद में राहुल द्रविड़ को दे दी गई थी। बताते चलें कि महेला जयवर्धनें मौजूदा समय में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं।