पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्वकप की शुरुआत से पहले ही एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया है और साथ ही आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक लगाकर सभी को अपनी बेहतरीन फॉर्म से भी परिचित करा दिया है। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले मैच में बाबार आजम ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन फिर भी पाकिस्तान को विरोधी टीम के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी
बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तानी करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बाबर आजम सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 77 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच के नाम 76 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके बाद तीसरे नंबर पर 72 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी के साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है।
विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी
आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही बाबर आजम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार पचास प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली और बाबर आजम ने संयुक्त रूप से 38-38 बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पचास प्लस स्कोर बनाया है।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड
बाबर आजम अपनी कप्तानी में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 44 बार अपनी टीम को मैच जिता चुके हैं। उन्होंने 77 मैचों में टीम की कप्तानी की है और 44 मैच टीम को जिताए हैं। इस मामले में उन्होंने ब्रायन मसाबा की बराबरी की है। जबकि तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान का नाम आता है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 42 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में जीत दिलाई है।