आईसीसी टी20 विश्वकप के शुरू होने में अब एक महीने से कम का समय बचा है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का केवल एक ही सपना होगा कि वह एक बार फिर से साल 2007 की तरह भारतीय टीम को टी20 विश्वकप दिला सके। विश्व चैंपियन बनने के लिए भारतीय टीम की राह आसान नहीं होगी लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस विश्वकप के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं इस विश्वकप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
ये है भविष्यवाणी
अभी टी20 विश्वकप को शुरू होने में काफी समय बचा है लेकिन इससे पहले ही सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल सौरव गांगुली ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि आखिर कौन सी दो टीमें टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली हैं। सौरव गांगुली ने कहा है कि टी20 विश्वकप के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दो सबसे बेहतरीन टीमें हैं और ये दोनों टीमें ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुचने वाली हैं।
सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्हें इस बात पर पूरा भरोसा है कि ये दोनों ही टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक बार फिर से साल 2023 की तरह फाइनल में आमने सामने होंगी। गांगुली ने दोनों टीमें के स्क्व़ॉड को भी काफी बेहतरीन बताया है। सौरव गांगुली भले ही अभी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी कर रहे हों लेकिन यह तो विश्वकप के शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी।
टी20 विश्वकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज। रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।