आईसीसी टी20 विश्वकप को लेकर एक तरफ जहां सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, तो वहीं दूसरी ओर इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही होश उड़ाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल टी20 विश्वकप की शुरुआत से पहले ही इस पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। आगामी जून महीने में होने वाले टी20 विश्वकप पर आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है।
दरअसल जून महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले ही पाकिस्तान से आतंकी हमले की धमकी मिली है। उत्तरी पाकिस्तान में मौजूद आईएस की अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा की ओर से यह धमकी मिली है। आईएस-खोरासान की ओर से धमकी मिली है कि 2 जून से लेकर 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्वकप पर आतंकी हमला हो सकता है।
यही नहीं आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से कैरेबियाई देशों को निशाना बनाने की धमकी मिली है। वहीं इस धमकी के मिलने के बाद से ही क्रिकेट जगत में खलबली है। अभी जहां ज्यादातर देशों के खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं और टी20 विश्वकप के लिए तैयारियों में जुटे हैं, तो वहीं इस आतंकी हमले की धमकी का असर आने वाले टूर्नामेंट पर भी पड़ सकता है।
वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से टी20 विश्वकप की सुरक्षा से जुड़े खतरे की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है और कहा है कि आगामी टी20 विश्वकप कड़ी सुरक्षा में संपन्न कराया जाएगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने कहा है कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप में सभी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है।