इंडियन प्रीमियर लीग में एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस लगातार हार का सामना कर रही है, वहीं इसी बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल बीते मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुए मैच में मुंबई इंडियंस को विरोधी टीम के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगा दिया गया है और उन पर मैच प्रतिबंध का खतरा भी मंडरा रहा है।
इस वजह से लगा जुर्माना
जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है और यह जुर्माना उन पर गेंदबाजी करने के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया है। यही नहीं इस जुर्माने के साथ-साथ अब हार्दिक पांड्या पर मैच प्रतिबंध का खतरा भी मंडरा रहा है। गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
बीसीसीआई की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि हार्दिक पांड्या पर मैच रेफरी ने 24 लाख रुपएऐ का जुर्माना लगाया है। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मुंबई इंडियंस से यह गलती दूसरी बार हुई है। हार्दिक पांड्या के साथ-साथ इंपैक्ट प्लेयर समेत मैच खेलने उतरे खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
हार्दिक पर लग सकता है प्रतिबंध गौरतलब हो कि बीते मंगलवार को मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया है। इसके बाद अब मुंबई को आईपीएल में चार मैच और खेलने हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या दो बार ऐसी गलती कर चुके हैं और अब अगर वह फिर से ऐसी गलती करते हैं, तो उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।