भारतीय क्रिकेट फैन्स को जिस बात का इंतजार था, भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने उस पर से पर्दा हटा दिया है। आगामी 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मंगलवार को टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम के अंतिम 15 खिलाड़ियों पर अपनी मुहर लगा दी है। आगामी विश्वकप के लिए कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, तो कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लगी है।
पंत की हुई वापसी
टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो गई है, कार एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब पंत को दोबारा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका दिया गया है। उनके साथ संजू सैमसन भी दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं।
हार्दिक पांड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी
टी20 विश्वकप के लिए टीम के ऐलान से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या से टीम की उपकप्तानी वापस ली जा सकती है और पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है और टूर्नामेंट के लिए उन्हें भारतीय टीम का उपकप्तान चुना है। वहीं हार्दिक पांड्या के साथ शिवम दुबे को भी मौका दिया गया है।
ये होंगे स्पिन ऑलराउंडर
टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा का नाम तो तय माना जा रहा था लेकिन उनके साथ टीम के चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल पर भरोसा जताया है। पटेल को टीम में दूसरे स्पिन ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है। गौरतलब हो कि अक्षर पटेल मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये खिलाड़ी हुए निराश
15 सदस्यों वाली भारतीय टीम में इस बार शुभमन गिल, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया है। हालाकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। इसके साथ ही रिजर्व गेंदबाज के रूप में आवेश खान और खलील अहमद भी शामिल किए गए हैं।
टी20 विश्वकप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज। रिजर्व खिलाड़ी– शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।