एक तरफ जहां भारतीय खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस क्रिकेट लीग के खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए कमर कसनी होगी। टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, आने वाले 48 घंटों में इस बात से पर्द उठ जाएगा लेकिन खबरों के मुताबिक इस बार चयनकर्ता हार्दिक पांड्या को झटका दे सकते हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या के हाथ से टीम की उपकप्तानी जा सकती है।
आपको बता दें कि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम की उपकप्तानी हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को दी जा सकती है। पंत पहले भी भारतीय टीम के उपकप्तान रह चुके हैं। वहीं कार एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह कहना भी मुश्किल था कि वह टी20 विश्वकप खेल पाएंगे या नहीं लेकिन आईपीएल में पंत के जबरदस्त फॉर्म और उनकी वापसी को देखते हुए अब यह तय है कि टी20 विश्वकप के दौरान टीम की उपकप्तानी पंत के हाथों में जा सकती है।
गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऐसे में अब ऋषभ पंत को इस बात का फायदा आईसीसी टी20 विश्वकप में मिल सकता है और हार्दिक पांड्या से टीम की उपकप्तानी लेकर पंत को सौंपी जा सकती है।
इस बार का टी20 विश्वकप एक जून से खेल जाना है, जिसका आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाना है। टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी 1 मई को कर दी जाएगी। जिसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलती है और किस खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है।
ये खिलाड़ी टीम में हो सकते हैं शामिल
टी20 विश्वकप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही शिवम दुबे और रिंकू सिंह में से किसी एक को जगह मिल सकती है। वहीं संजू सैमसन और केएल राहुल के बीच भी जगह बनाने को लेकर कड़ी टक्कर होगी। गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव के साथ-साथ अक्षर पटेल या रवि बिश्नोई को जगह मिल सकती है। साथ ही तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह भी टीम का हिस्सा होंगे।